PNB Home Loan EMI Rule: 4 लाख का लोन लेने वालों की EMI कितनी होगी? अभी देखें पूरी डिटेल

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PNB Loan EMI Rule : यदि आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले महीने में EMI देना होगा. उसका कैलकुलेशन करना आपके लिए आवश्यक होगा ताकि आपको मालूम चल सके की महीने में आपकी सैलरी से कितना पैसा किस्त के तौर पर आपके अकाउंट से काटा जाएगा. ऐसे में यदि आप भी अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं और पंजाब नेशनल बैंक से ₹400000 का होम लोन ले रहे हैं तो आपको महीने में कितना कैसे देना होगा? उसके बारे में जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है.

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन खासियत

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ₹400000 का पर्सनल लोन से काफी आकर्षक ब्याज पर कस्टमर को प्रदान किया जा रहा है ताकि उन पैसों से आप अपना खुद का घर या छोटा-मोटा फ्लैट बन सके. ऐसे में यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन ले सकते हैं.

EMI Calculate कैसे किया जाता है?

EMI कैलकुलेट कैसे किया जाता है तो हम आपको बता दे कि इसका कैलकुलेशन काफी तकनीकी तरीके से किया जाता है. हम आपको बता दें कि आप कितने रुपए का लोन ले रहे हैं और लोन चुकाने की समय अवधि क्या है? उसके आधार पर ही बैंक आपको ब्याज दर ऑफर करता है.

जिसके माध्यम से महीने में आपको कितना kist देना है उसका कैलकुलेशन किया जाता हैं. आपको बता दे कि यदि आप ₹400000 का लोन 10 साल के लिए ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर 15% होगा तो आपको महीने में किस जगह देना होगा. यदि लोन चुकाने का समय 15 साल होगा तो महीने में कम kist देना होगा.

₹400000 होम लोन लेने पर EMI कितना?

₹4 लख रुपए तक का यदि आप होम लोन लेते हैं और लोन चुकाने के समय अभी 120 महीने होगी तो आपको महीने में 4950 देने होंगे. यदि ब्याज की दर 8.5 होगी तो ऐसे में यदि आप किसी लोन को 180 महीने के लिए लेते हैं तो आपको kistv 3950 देना होगा.

ब्याज कितना देनी होगी?

ब्याज कितना देना होगा तो हम आपको बता दे कि यदि आप ₹400000 का पर्सनल लोन से पंजाब नेशनल बैंक से लेते हैं तो आपको 8.5 वार्षिक ब्याज देना होगा. जिसमें लोन चुकाने के सामने है अभी 10 साल होगी. इसलिए हम आपको बता दें कि आपको 10 साल में 1 लाख 95000 का ब्याज आपको चुकाना होगा.

लोन लेते समय कौन सी बात का ध्यान रखना होगा?

यदि आप भी लोन ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि आपकी जो भी आमदनी होगी उसमें से केवल 40% का पैसा ही आपको किसके तौर पर देना होगा नहीं तो आपके ऊपर आर्थिक दबाव बढ़ जाएगा और आप दिवालिया भी हो सकते हैं. इसलिए लोन आप उतना ही ले जिसे आप चुकाने में समर्थ हो नहीं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.

Leave a Comment

Floating MGID Ad