सैलून से लेकर जिम तक सब कुछ हुआ सस्ता! ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी आधे दाम में, यहा देखे नया कीमत

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Price Drop After New GST System : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि सरकार के द्वारा गस्त में संशोधन किया गया है. ऐसे में यदि आप भी प्रत्येक दिन जिम जाते हैं. अपने आप को फिट रखने के लिए तो हम आपको बता दे कि जिम संबंधित जितने भी प्रोडक्ट है. उसके ऊपर जीएसटी कम कर दिया गया है. sloon और ब्यूटी प्रोडक्ट पर भी आपको अच्छी खासी बचत होगी.

स्किन केयर पर छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले के समय हेयर ऑयल शैंपू साबुन कॉलगेट टूथब्रश ऐसे सामानों पर 12 से 18% का टैक्स लगता था. लेकिन अब उसे घटकर 5% कर दिया गया. इसके अलावासैलून, जिम, स्पा और योग केंद्रों पर भी जीएसटी 18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दी गई है.

बदलाव क्यों किया गया है?

सरकार के द्वारा कहा गया है कि जीएसटी के कीमतों में कमी करने का प्रमुख मकसद गरीबी और मिडिल क्लास फैमिली को जीएसटी से राहत देना है. जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि मिडिल क्लास फैमिली और गरीब लोगों के घर में जो भी सामान उसे होते हैं. उसकी कीमत यदि अधिक होगी तो उनका बजट खराब हो सकता है और उन्हें कई प्रकार के आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.

इसलिए मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर स्किन केयर संबंधित और जितने भी प्रोडक्ट हैं. उन सब पर जीएसटी काम किया गया है इसके अलावा रोजमर्रा के चीजों को पर भाजपा सरकार ने काम कर दिया है ताकि उनको इसका विशेष लाभ मिले.

लाइफस्टाइल में क्या फर्क पड़ेगा?

लोगों के लाइफस्टाइल पर जीएसटी कम होने से क्या फर्क पड़ेगा तो हम आपको बता दें कि इससे लोगों को अपने दैनिक रोजमर्रा के चीज खरीदने में आसानी होगी, उनका बजट भी खराब नहीं होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले के समयहेयरकट, स्पा, मैनीक्योर, योगा क्लास, अब ये सब लग्जरी नहीं, बल्कि आम हो जाएंग. इसके अलावा रोजमर्रा की चीज जैसेशैम्पू, साबुन, पाउडर जैसे बेसिक प्रोडक्ट्स की कीमत कम होगी. इन सब से अलग अब आप बिना ज्यादा सोचे-समझे फिटनेस क्लास या सैलून का अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे.

Leave a Comment

Floating MGID Ad