LIC Golden Jubilee Scholarship 2025: भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप दी जाएगी ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक मदद मिल सके. ऐसे में यदि आप भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन अपना करते हैं तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्कॉलरशिप में आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2025 निर्धारित किया गया है.
भारतीय जीवन बीमा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025
भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से पिछले और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. उनको इस स्कॉलरशिप के तहत पढ़ने के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी ताकि उनका मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में आर्थिक मदद मिल सके.
स्कॉलरशिप के तहत पैसा कितना मिलेगा?
इस स्कॉलरशिप की तैयारी तीन प्रकार से स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है जिसके बारे में नीचे हम आपको विवरण दे रहे हैं-
मेडिकल: आपकी जानकारी के बता दे कि यदि आपने 12वीं पास कर लिया है और मेडिकल फील्ड में अगर आपको अपना भविष्य बनाना है तो आपके यहां पर ₹40000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस में एडमिशन होने के बाद साल में दो बार 20-20 हजार रुपये की दो किश्तों में स्कॉलरशिप की रकम मिलेगी.
इंजीनियरिंग: बीई, बीटेक, बीआर्क जैसे इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के बाद हर साल 30,000 (15-15 हजार की दो किश्तों में) रुपये दिए जाएंगे.
डिग्री, डिप्लोमा, ITI कोर्स: चयनित स्टूडेंट्स को हर साल 20,000 रुपये की राशि दी जाएगी। बैचलर डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआईटी सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने वाले चयनित स्टूडेंट्स को साल में दो बार 10,000-10,000 रुपये दिए जाएंगे.
लड़कियों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप के तहत लड़कियों को कितना स्कॉलरशिप दिया जाएगा तो हम आपको बता दे कि जो लड़कियां स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट होंगी. उनको इस स्कॉलरशिप के तहत 10वीं क्लास के बाद ITI, 12वीं या डिप्लोमा कोर्स के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप के तहत हर साल 15,000 रुपये (दो किश्तों में) दिए जाएंगे.
लाभ लेने की पात्रता
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपके परिवार के वार्षिक इनकम 45000 से कम होनी चाहिए इसके अलावा दसवीं में आपका 60% नंबर होना चाहिए और 12वीं में अगर अपने पास किया तो भी उसमें आपको 60% नंबर का होना जरूरी है. इसके अलावा लड़कियां स्पेशल स्कॉलरशिप वाला देना चाहती हैं तो उनके लिए दसवीं में 60% नंबर का होना जरूरी हैं.
कितने लोगों को स्कॉलरशिप दी जाएगी
हम आपको बता दे कि इस स्कॉलरशिप के तहत एक छात्रों का चयन होगा जिसमें 80 छात्रों को जनरल स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी बाकी 20% स्कॉलरशिप का लाभ लड़कियों को दिया जाएगा.
योजना में आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर जाएं. होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको भारतीय जीवन बीमा गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपके सामने अप्लाई का बढ़ना आएगा उसे पर क्लिक करके. आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन यहां पर जमा करेंगे. जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा. जिसे आप संभाल कर रखेंगे क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर पाएंगे.